Select a date and time slot to book an Appointment
Date Of Appointment
कृपया ध्यान दें सनातन जनकल्याण सेवा समिति संगठन का मुख्य उद्देश्य ???????????? आपका थोड़ा सहयोग सनातन संस्कृति को बचा सकता है ????????????? श्री सनातन जन कल्याण सेवा समिति (पंजी) संस्था के मुख्य उद्देश्य 1- बालक एवं बालिकाओं को सामाजिक मानसिक नैतिक चारित्रिक बौद्धिक शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास कराना 2-शिक्षा जगत की बहुआयामी नए नए प्रोग्राम जैसा सरकार योजना बनाए उसे संस्थान में लागू करने हेतु यथासंभव प्रयास करना 3- दैवीय आपदाओं जैसे बाढ़ सूखा अग्निकांड एवं भयंकर बीमारियों के समय पीड़ितों की हरसंभव सहायता करना 4- बालक एवं बालिकाओं को हिंदी अंग्रेजी संस्कृत आदि भाषाओं के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था करना 5- ज्ञानवर्धक हितार्थ पुस्तकालय वाचनालय एवं छात्रावास की निशुल्क व्यवस्था करना 6- गरीब एवं असहाय बच्चों को सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटीशियन फैशन डिजाइनिंग एवं शिल्प कला कास्ट कला दरी कालीन टंगड़ आशु लिपिक कंप्यूटर बालवाड़ी आंगनवाड़ी एवं ग्राम औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाने की निशुल्क व्यवस्था करना 7- केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई आईसीएसई एनसीईआरटी एवं शिक्षा परिषद से मान्यता लेना एवं विद्यालयों की स्थापना एवं संचालन करना 8- समाज में व्याप्त अंधविश्वास जैसे दहेज उत्पीड़न बाल विवाह आदि की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करना 9-बच्चों के शारीरिक विकास हेतु व्यायाम व प्रचलित अन्य खेलों का आयोजन करना 10- सभी समुदाय के लिए प्री प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज स्तर तक की शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं यथा प्री प्राइमरी स्कूल जूनियर हाई स्कूल हाई स्कूल इंटर कॉलेज तथा डिग्री एवं पीजी कॉलेज की स्थापना एवं संचालन करना जिसके दरवाजे सभी जाति धर्म समुदाय के लिए खुले रहेंगे 11- खादी ग्रामोद्योग बोर्ड खादी ग्रामोद्योग कमीशन लघु कुटीर उद्योग विभाग की नीतियों एवं कार्यक्रमों को अपनाने व उनके प्रशिक्षण केंद्र खोलकर सिलाई कढ़ाई बुनाई मधुमक्खी पालन पशुपालन तेल धानी उद्योग आदि से संबंधित उपयोगी जानकारी देने व उनके प्रशिक्षण केंद्र खोलना एवं उनको निशुल्क संचालन करना 12-विकलांगों के लिए प्रशिक्षण एवं पुनर्वास की व्यवस्था करना एवं विकलांग कृत्रिम अंगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहयोग प्रदान करना 13- ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के संपूर्ण विकास हेतु शिक्षा प्रौढ़ शिक्षा त्वरित शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा सतत शिक्षा आदि का निशुल्क संचालन करना 14- राष्ट्रीय संकट भूकंप बाढ़ सूखा भूस्खलन मार्ग दुर्घटना आदि आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ितों की यथासंभव सहायता करना 15- महिलाओं के कल्याण हेतु शिक्षा की व्यवस्था करना एवं महिलाओं के सुरक्षा का विशेष व्यवस्था करना 16- छात्र-छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र का सुयोग्य नागरिक बनाने तथा उनके अंदर आत्मविश्वास सदाचार स्वावलंबन की भावना जागृत करना तथा समाज में धार्मिकता के प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह पर भजन कीर्तन प्रवचन सत्संग का आयोजन करना 17-जनहित में लोगों का सामाजिक मानसिक नैतिक चारित्रिक बौद्धिक शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु सतत प्रयास करना 18- शिक्षा के विकास हेतु प्रारंभिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा की व्यवस्था करना तथा समय-समय पर प्रतियोगिताओं को आयोजित कर विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास कराना 19- आर्ट एवं कलचर्स के प्रोत्साहन हेतु कार्य करना तथा अच्छा आर्टिस्ट बनने हेतु आर्ट के विद्यार्थियों को यथासंभव प्रोत्साहन एवं सहायता प्रदान करना 20-सलाहकार बोर्ड कपार्ट अवार्ड सिडवी मानव संसाधन विकास मंत्रालय यूनिसेफ डवाकरा सिप्सा सैफ इंडिया हेल्पेज इंडिया राजीव फाउंडेशन नवराह आवस्केम इंडिया केयर राष्ट्रीय महिला कोष विश्व बैंक सूडा डूडा विश्व स्वास्थ्य संगठन अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश एवं केंद्र केंद्रीय महिला कल्याण निगम पिछड़ा निगम पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश विकलांग निदेशालय द्वारा संचालित महिलाओं एवं बाल विकास कार्यक्रमों तथा ग्रामीण एवं नगरीय विकास परियोजनाओं विकलांग कल्याण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार एवं संचालन करना 21- पर्यावरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करना एवं लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना 22-रक्तदान शिविरों का आयोजन करना 23- शैक्षिक विकास हेतु विद्यालय बालक एवं बालिका महाविद्यालय संस्कृत महाविद्यालयों कालेजों एवं महाविद्यालयों की स्थापना करना जिसमें प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा का निशुल्क व्यवस्था करना 24- गरीब एवं असहाय बच्चों के लिए निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था जिसमें भोजन वस्त्र कॉपी किताब एवं शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी 25- समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम विचार गोष्ठी सेमिनार सम्मेलन खेलकूद प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता मुशायरा कवि सम्मेलन योगा कार्यक्रम जागरूकता शिविर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण शिविर स्वास्थ्य शिविर नेत्र शिविर रक्तदान शिविर सामाजिक जागरूकता प्रदर्शनी आदि का आयोजन करना 26- कंप्यूटर शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना तथा प्रदर्शनी शिक्षा केंद्र इंस्टिट्यूट की स्थापना व शिक्षा की निशुल्क व्यवस्था करना एवं शिक्षा के प्रति पूर्ण रुझान लगन और उत्साह पैदा कर साक्षरता अभियान स्कूल चले हम जैसे सरकारी अभियानों को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करना 27- समाज के मूल विकलांगों नेत्रहीनों विधवाओं वृद्धों मजदूरों कारीगरों तथा निराश्रितों बेरोजगारों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य करना तथा वृद्ध आश्रम विधवा आश्रम की स्थापना कर उनका निशुल्क संचालन करना 28- अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों अल्पसंख्यकों दलितों पिछड़ी जातियों एवं शोषित वर्ग के लोगों के कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य करना एवं राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव शिविरों का आयोजन करना तथा सभी धर्म के लोगों में आपसी सौहार्द एवं विश्व बंधुत्व की भावना जागृत करना 29- शिक्षा के उन्नयन हेतु नवीनतम तकनीक प्राविधिक औद्योगिक शिक्षा व्यवसायिक शिक्षा एवं आयुष शिक्षा बीएड बीपीएड बीटीसी प्रशिक्षण आईटीआई पॉलिटेक्निक आदि की स्थापना एवं संचालन करना 30- साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग भारत सरकार मानवसंसाधन मंत्रालय भारत सरकार एवं उपभोक्ता कल्याणार्थ संबंधित विभाग एवं पर्यावरण संस्थान व जनकल्याण के क्षेत्र में मिलजुलकर कार्य करना तकनीकी प्रशिक्षण एवं आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु सरकारी गैर सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यदाई संस्थाओं को सहयोग प्रदान करना एवं संचालन करना 31- ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना विकास व विपणन का कार्य करना 32- प्राकृतिक संपदा संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास करना तथा पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन करना 33- कृषि पर आधारित ग्रामोद्योग जैसे बीज उत्पादन फल संरक्षण कृषि संबंधित कार्यों में सहयोग करना 34- पर्यावरण संरक्षण नशा उन्मूलन परिवार कल्याण नारी सशक्तिकरण बालिका सशक्तिकरण जनसंख्या नियंत्रण स्वास्थ्य कल्याण टीकाकरण कुष्ठ उन्मूलन वृक्षारोपण सामाजिक वानिकी पर्यटन शिक्षा पर्यटन विकास कृषि विविधीकरण हरियाली कार्यक्रम गौ संरक्षण गोपालन भूमि एवं जल प्रबंधन आपदा प्रबंधन वन संरक्षण एवं वन्य जीव संरक्षण मधुमक्खी पालन पशुपालन दुग्ध विकास पशु पक्षी जीव जंतु संरक्षण आदि कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार एवं संचालित करना 35- विधवाओं निराश्रित परित्यक्ता तथा कामकाजी महिलाओं के लिए आवास तथा पुनर्वास उपलब्ध कराने हेतु कार्य करना 36- ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों एवं युवतियों के स्वरोजगार हेतु तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलाना 37- गरीब असहाय लोगों के कन्याओं का विवाह कराना 38- टूटे-फूटे मंदिरों का जीर्णोद्धार कर योग्य पुजारी नियुक्त करके मंदिरों का पूजा पाठ विधि पूर्वक कराना 39- सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु जगह जगह पर श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन सत्संग का आयोजन करना यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन करना एवं सनातन संस्कृति की रक्षा करना व समाज में व्याप्त प्रदूषण को समाप्त करना 40- राष्ट्र की रक्षा एवं विकास हेतु सतत प्रयास करना 41- जगह-जगह पर कैंप लगाकर रोगियों को निशुल्क दवा वितरण करना एवं आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करना एवं असाध्य रोगों से पीड़ितों की हर संभव सहायता करना।। .......... इसी प्रकार से 41 बिंदुओं पर सनातन जन कल्याण सेवा समिति परिवार आप सभी की सेवा में सदैव तत्पर है आप सभी महानुभावों से करबद्ध निवेदन है कि समस्त कार्यों को पूर्ण करने में हमारी मदद करें ????????????? 11 रुपए से लेकर 11 लाख तक जो भी सहयोग करना चाहते है अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा एवं सनातन संस्कृति के विकास के लिए सहयोग कृपया संगठन के अकाउंट में ही भेजे किसी के हाथ में ना दें सहयोग राशि आप का एक रुपए का भी सहयोग किसी गरीब को भोजन दे सकता है व किसी गरीब की जिंदगी बचा सकता है???????????? संगठन का अकाउंट नंबर ??????????? नाम - सनातन जनकल्याण सेवा समिति अकाउंट नंबर-: 3762396549 Ifsc code - CBIN0283286 बैंक का नाम -: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ??????????? आप की महान कृपा होगी संस्था से जुड़ने के लिए कृपया संपर्क करें-: 7800306594
This is sanatan jankalyan sewa samiti website created by Sanatan Jankalyan Sewa Samiti. sanatan jankalyan sewa samiti falls in NON_GOVERNMENTAL ORGANIZATION (NGO), line of business. You can visit us offline at our office located at : laxman ghat, laxman mandir, Ayodhya, Uttar Pradesh, India - 224123 You can contact us by phone - **********6658 or email us on s******************...
This site was designed with Websites.co.in - Website Builder
We appreciate you contacting us. Our support will get back in touch with you soon!
Have a great day!
Please note that your query will be processed only if we find it relevant. Rest all requests will be ignored. If you need help with the website, please login to your dashboard and connect to support